Surah Lahab in Hindi | तब्बत यादा की सूरत हिंदी में

Surah Lahab in Hindi | तब्बत यादा की सूरत हिंदी में

 

यह सूरह शरुआती मक्की सूरतों में से है। इब्ने अब्बास (रज़ियल्लाहु अन्हुमा) से रिवायत है कि जब नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) को यह आदेश दिया गया कि आप अपने करीबियों को अल्लाह से डरायें, तो आप सफा “पहाड़ी” पर गये, और पुकाराः “हाय भोर की आपदा!” यह सुन कर कुरैश के सभी परिवार जन एकत्र हो गये।

सूरह का नाम सूरह लहब
कहाँ नाजिल हुई? मक्का में
दुसरे नाम अत-तब्बत, अल-मसद
कुरआन में कहाँ है? 30वें पारा में
कितनी आयतें हैं? 5
कितने शब्द है? 29
कितने अक्षर है? 81

Surah Lahab in Arabic Text

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ 
1. تَبَّتْ يَدَا أَبِي لَهَبٍ وَتَبَّ 
2. مَا أَغْنَىٰ عَنْهُ مَالُهُ وَمَا كَسَبَ 
3. سَيَصْلَىٰ نَارًا ذَاتَ لَهَبٍ 
4. وَامْرَأَتُهُ حَمَّالَةَ الْحَطَبِ 
5. فِي جِيدِهَا حَبْلٌ مِنْ مَسَدٍ

सूरह लहब हिंदी में ( Surah Lahab In Hindi )
 

बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम

1. तब्बत यदा अबी लहबिव वतब्ब

2. मा अगना अन्हु मलुहू वमा कसब

3. सयसला नारन ज़ात लहब

4. वम रअतुहू हम्मा लतल हतब

5. फिजीदिहा हब्लुम मिम मसद

Surah Lahab in English Transliteration:
 

Tabbat yada abi lahabi watab 
Ma agna ‘anhu maluhu wama kasab 
Sayasla naran thatalahab 
Wam ra-atuhu hamma latal-hatab 
Fee jeediha hablun min masad


सूरह लहब हिंदी में तर्जुमा के साथ
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
अल्लाह के नाम से, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम बाला है।

तब्बत यदा अबी लहबिव वतब्ब
अबू लहब के दोनों हाथ टूट जाएँ और वो हलाक हो जाये


मा अगना अन्हु मलुहू वमा कसब
न तो उसका माल उसके काम आया न तो उसकी कमाई

सयसला नारन ज़ात लहब
अब वो भड़कती आग में दाखिल होगा

वम रअतुहू हम्मा लतल हतब
और उसकी बीवी भी जो सर पर लकड़ियाँ लाद कर लाती है

फिजीदिहा हब्लुम मिम मसद
उसके गले में एक खूब बटी हुई रस्सी होगी


Surah Lahab English Translation:
May the hands of Abu Lahab be ruined, and ruined is he.
His wealth will not avail him or that which he gained.
He will [enter to] burn in a Fire of [blazing] flame
And his wife [as well] – the carrier of firewood.
Around her neck is a rope of [twisted] fiber.


Islamic

17 Blog posts

Comments