Madine ke Aaqa ! Salamun 'Alaik / मदीने के आक़ा, सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
ज़मीं में मुहम्मद, ज़मां में मुहम्मद
मकीं में मुहम्मद , मकां में मुहम्मद
हर एक शय में जलवा रसूले खुदा का
सलामुन अलैक सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
गुनाहों ने गेरा , खताओं ने गेरा
मुसीबत ने गेरा , बालाओं ने गेरा
बचा लीजियेगा , बचा लीजियेगा
सलामुन अलैक सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
हमारी भी क़िस्मत बनादो नबी जी
नसीबां भी सोया जगादो नबी जी
हमें अपना रोज़ा दिखा दीजियेगा
हमें फिर मदीने बुला लीजियेगा
सलामुन अलैक सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
ना दौलत तलब है , ना शोहरत तलब है
हुकूमत तलब है ना इज़्ज़त तलब है
हमें दीजिये काली कमली का साया
सलामुन अलैक सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
हूँ मोहताज में आपकी एक नज़र का
फ़िदा आप पर मेरे माँ बाप आक़ा
के हम सब पे नज़रे करम कीजियेगा
के अरशद पे नज़रे करम कीजियेगा
सलामुन अलैक सलामुन अलैक
मदीने के आक़ा , सलामुन अलैक
दो आलम के दाता, सलामुन अलैक
ज़मीं में मुहम्मद, ज़मां में मुहम्मद
मकीं में मुहम्मद , मकां में मुहम्मद
हर एक शय में जलवा रसूले खुदा का
सलामुन अलैक सलामुन अलैक







