रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
क्योंकि किया है आपने वो काम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
मिट्टी में मिल गए सभी कुत्ते यज़ीद के
जिंदा हैं आप, आपका इस्लाम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
ख़ुल्द-ए-बरी पे कब्जा-ओ-शाही है आपकी
ज़िल्लत हुई यज़ीद का अंजाम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
हर सिम्त देखो चाहने वाले हैं आपके
बख़्शा है रब ने तुमको ये इन'आम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
जब तक है जान जिस्म में मौजूद हमारे
करते रहेंगे ज़िक्र सुबह-ओ-शाम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
मालिक बना के हश्र में नाना पिलाएंगे
कौसर के मीठे मीठे तुम्हें जाम या हुसैन
रोशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन







