नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
क़ुरआन है मुकम्मल चेहरा मेरे नबी का
उतरा नहीं ज़मीन पर साया मेरे नबी का
अल्लाह का है जलवा, जलवा मेरे नबी का
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
अल्लाह की कसम वो तक़दीर के धनि हैं
जो लोग देख आये रोज़ा मेरे नबी का
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
सरकारे दो जहां का ये ख़ास मोजज़ा है
कंकर भी पड़ रहे हैं, कलमा मेरे नबी का
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
हो जाएँ लाख पैदा, इस्लाम के मुखालिफ
चलता रहेगा यूँही सिक्का मेरे नबी का
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
कमी करो ना सलामो सलात में
वो खूबियां हैं सरवरे आलम की ज़ात में
क़ुरआन उतरा प्यारे नबी की सिफ़ात में
हक़ ने ना बनाया जब आपसे कायनात में
सारी खुदाई दे दी मुहम्मद के हाथ में
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
मुहम्मद मुस्तफा अल्लाह का फरमान लाये हैं
गुनहगारों की बख्शीश के लिए क़ुरआन लाये हैं
नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का

नबियों में सबसे अफ़ज़ल रुतबा मेरे नबी का
Muslim Life Pro App
Download
WhatsApp Group
Join Now






