वो ख़ुदा है ख़ुदा बादशाह वो ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
जानवर, इंसान उसका खाते हैं
और परिंदों को खिलाता है ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
मूसा का लश्कर परेशानी में था
रास्ता उसका बनाता है ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
वो ख़ुदा है ख़ुदा बादशाह वो ख़ुदा
मिस्र के बाज़ार में यूसुफ़ बिका
तख़्त पर उसको बिठाता है ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
जलज़ले, सैलाब और ये बारिशें
अपनी ताक़त भी दिखाता है ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
है वही ने'मत सिद्दीक़ी बादशाह
सबका मौला, सबका दाता है ख़ुदा
सारी दुनिया को चलाता है ख़ुदा
रात से फिर दिन को लाता है ख़ुदा
वो ख़ुदा है ख़ुदा बादशाह वो ख़ुदा







