1. दायें हाथ (Right Hand) से पीना
2. बैठ कर पीना
3. “बिस्मिल्लाहिर्ररहमानिर रहीम” पढना
4. तीन सांस में पीना
5. पीने के बाद “अल्हम्दुलिल लाह” कहना
[आप सिर्फ जमजम के पानी को खड़े होकर पी सकते है ]
पानी पिने कि दुआ का हिंदी तर्जुमा (Pani Peene Ki Dua In Hindi)
Bismillahhir Rahmanir Rahim
बिस्मिल्लाहिर्ररहमानिर रहीम
अल्लाह के नाम से शुरू जो रहमान व रहीम है
पानी पिने कि बाद :-
Alhamdulillahi Hillji Skana Ajban Furamat Bi Rahtimhi Walam Yajalhoo Milhan Ujajam Bijunubina
“अलहम्दुलिल्ला हिल्ल्जी सकाना अजबन फुरातम बी रह्मतिही वलम यजअल्हू मिल्हन उजाजम बिजुनुबिना”
तमाम तारीफे उस अल्लाह के लिए है, जिस ने हमे मीठा और साफ शफाफ पानी पिलाया और हमारे गुनाहों कि वजह से खारा और कड़वा नही बनाया