[youtube-video]https://youtu.be/8YRkjfaXCPE?si=YJt2nFk_0Ii8P_Cc[/youtube-video]
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहिम
अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा मेहरबान और निहायत रहम वाला है
- हा-मीम्
हा मीम। - वल्-किताबिल् – मुबीन
वाज़ेए व रौशन किताब (कु़रआन) की क़सम। - इन्ना अन्ज़ल्नाहु फ़ी लै – लतिम् मुबा – र कतिन् इन्ना कुन्ना मुन्ज़िरीन
हमने इसको मुबारक रात (शबे क़द्र) में नाजि़ल किया बेशक हम (अज़ाब से) डराने वाले थे। - फ़ीहा यफ़रक़ु कुल्लु अम्रिन् हकीम
इसी रात को तमाम दुनिया के हिक़मत व मसलेहत के (साल भर के) काम फ़ैसले किये जाते हैं। - अम्रम् मिन् अिन्दिना, इन्ना कुन्ना मुर्सिलीन
यानि हमारे यहाँ से हुक्म होकर (बेशक) हम ही (पैग़म्बरों के) भेजने वाले हैं। - रह्म-तम् मिर्रब्बि-क इन्नहू हुवस्समी अुल्- अ़लीम
ये तुम्हारे परवरदिगार की मेहरबानी है, वह बेशक बड़ा सुनने वाला वाकि़फ़कार है। - रब्बिस्समावाति वल्अर्ज़ि व मा बैनहुमा इन् कुन्तुम् मूक़िनीन
सारे आसमान व ज़मीन और जो कुछ इन दोनों के दरमियान है सबका मालिक। - ला इला-ह इल्ला हु-व युह्यी व युमीतु, रब्बुकुम् व रब्बु आबा-इकुमुल्-अव्वलीन
अगर तुममें यक़ीन करने की सलाहियत है (तो करो) उसके सिवा कोई माबूद नहीं – वही जिलाता है वही मारता है तुम्हारा मालिक और तुम्हारे (अगले) बाप दादाओं का भी मालिक है। - बल् हुम् फ़ी शक्किंय्-यल्-अ़बून
लेकिन ये लोग तो शक में पड़े खेल रहे हैं। - फ़र्तकिब् यौ-म तअ्तिस्समा-उ बिदुख़ानिम् – मुबीन
तो तुम उस दिन का इन्तेज़ार करो कि आसमान से ज़ाहिर ब ज़ाहिर धुआँ निकलेगा। - यग़्शन्ना-स, हाज़ा अ़ज़ाबुन् अलीम
(और) लोगों को ढाँक लेगा ये दर्दनाक अज़ाब है। - रब्बनक्शिफ़् अ़न्नल्-अ़ज़ा-ब इन्ना मुअ्मिनून
कुफ़्फ़ार भी घबराकर कहेंगे कि परवरदिगार हमसे अज़ाब को दूर दफ़ा कर दे हम भी ईमान लाते हैं। - अन्ना लहुमुज़्ज़िक्-रा व क़द् जा- अहुम् रसूलुम् – मुबीन
(उस वक़्त) भला क्या उनको नसीहत होगी जब उनके पास पैग़म्बर आ चुके जो साफ़ साफ़ बयान कर देते थे। - सुम्-म तवल्लौ अ़न्हु व क़ालू मु- अ़ल्लमुम् – मज्नून
इस पर भी उन लोगों ने उससे मुँह फेरा और कहने लगे ये तो (सिखाया) पढ़ाया हुआ दीवाना है। - इन्ना काशिफ़ुल्-अ़ज़ाबि क़लीलन् इन्नकुम् आ़-इदून
(अच्छा ख़ैर) हम थोड़े दिन के लिए अज़ाब को टाल देते हैं मगर हम जानते हैं तुम ज़रूर फिर कुफ्र करोगे। - यौ-म नब्तिशुल् बत्-शतल-कुब्रा इन्ना मुन्तक़िमून
हम बेशक (उनसे) पूरा बदला तो बस उस दिन लेगें जिस दिन सख़्त पकड़ पकड़ेंगे। - व ल-क़द् फ़तन्ना क़ब्लहुम् क़ौ-म फ़िर्-औ़-न व जा – अहुम् रसूलुन् करीम
और उनसे पहले हमने क़ौमे फिरौन की आज़माइश की और उनके पास एक आली क़दर पैग़म्बर (मूसा) आए। - अन् अद्-दू इलय्-य अिबादल्लाहि, इन्नी लकुम् रसूलुन् अमीन
(और कहा) कि अल्लाह के बन्दों (बनी इसराईल) को मेरे हवाले कर दो मैं (अल्लाह की तरफ़ से) तुम्हारा एक अमानतदार पैग़म्बर हूँ। - व अल्-ला तअ्लू अ़लल्लाहि, इन्नी आतीकुम् बिसुल्तानिम्- मुबीन
और अल्लाह के सामने सरकशी न करो मैं तुम्हारे पास वाज़ेए व रौशन दलीलें ले कर आया हूँ। - व इन्नी अुज़्तु बिरब्बी व रब्बिकुम् अन् तर्जुमून
और इस बात से कि तुम मुझे संगसार करो मैं अपने और तुम्हारे परवरदिगार (अल्लाह) की पनाह मांगता हूँ। - व इल्लम् तुअ्मनू ली फ़अ्तज़िलून
और अगर तुम मुझ पर ईमान नहीं लाए तो तुम मुझसे अलग हो जाओ। - फ़-दआ़ रब्बहू अन्-न हाउला-इ क़ौमुम् – मुज्रिमून
(मगर वह सुनाने लगे) तब मूसा ने अपने परवरदिगार से दुआ की कि ये बड़े शरीर लोग हैं। - फ़- अस्रि बिअिबादी लैलन् इन्नकुम् मुत्त- बअून
तो अल्लाह ने हुक्म दिया कि तुम मेरे बन्दों (बनी इसराईल) को रातों रात लेकर चले जाओ और तुम्हारा पीछा भी ज़रूर किया जाएगा। - वत् रूकिल्-बह्-र रह्वन्, इन्नहुम् जुन्दुम् मुग़्-रक़ून
और दरिया को अपनी हालत पर ठहरा हुआ छोड़ कर (पार हो) जाओ (तुम्हारे बाद) उनका सारा लशकर डुबो दिया जाएगा। - कम् त रकू मिन् जन्नातिंव्-व अुयून
वह लोग (अल्लाह जाने) कितने बाग़ और चश्में और खेतियाँ। - व ज़ुरूअिंव् व मक़ामिन् करीम
और नफ़ीस मकानात और आराम की चीज़ें। - व नअ्-मतिन् कानू फ़ीहा फ़ाकिहीन
जिनमें वह ऐश और चैन किया करते थे छोड़ गये यूँ ही हुआ। - कज़ालि-क, व औरस्नाहा क़ौमन् आ-ख़रीन
और उन तमाम चीज़ों का दूसरे लोगों को मालिक बना दिया। - फ़मा ब-कत् अ़लैहिमुस्समा-उ वल्अर्जु व मा कानू मुन्ज़रीन
तो उन लोगों पर आसमान व ज़मीन को भी रोना न आया और न उन्हें मोहलत ही दी गयी।